20251217 153449 COLLAGE

ऑपरेशन क्लोजर”; पेंटागन मॉल के पीछे सिडकुल पुलिस की बड़ी रेड, हिस्ट्रीशीटर समेत 14 बाइके बरामद-
शेयर करें !

0 0

अतीक साबरी:-

हरिद्वार। धर्मनगरी में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी ने पुलिस के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया था, लेकिन थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एक ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की है, जिससे वाहन चोरों के गिरोह में हड़कंप मच गया है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने अपनी जांबाज टीम के साथ ‘धमाकेदार खुलासा’ करते हुए 14 चोरी की मोटरसाइकिलों का जखीरा बरामद किया है।

SO नितेश शर्मा की रणनीति ने बिछाया जाल​

पिछले कुछ समय से सिडकुल क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर एसएसपी हरिद्वार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने खुद कमान संभाली। उन्होंने इलाके का गहन विश्लेषण कर एक ‘Crime Graph’ तैयार किया और संदिग्धों पर पैनी नजर रखनी शुरू की।​उनकी इस वैज्ञानिक और जमीनी पुलिसिंग का नतीजा तब निकला, जब 16 दिसंबर को दवा चौक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों—सौरभ और संजय—को दबोच लिया। इनके पास से हरिद्वार ग्रीन सोसाइटी से चोरी की गई बाइक बरामद हुई।

​पेंटागन मॉल के पास ‘चोरों के अड्डे’ पर पुलिस की दबिश

​पकड़े गए आरोपियों ने जब पूछताछ में अपना राज उगलना शुरू किया, तो पुलिस भी हैरान रह गई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास बने एक टीन शेड पर दूसरी जबरदस्त दबिश दी।​वहां गिरोह के दो और शातिर सदस्य, सुनील कुमार और हिस्ट्रीशीटर अक्षय उर्फ टाइगर, चोरी की गई मोटरसाइकिलों की रखवाली कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। वहां टीन शेड के पीछे से एक-एक करके कुल 13 और मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

​हिस्ट्रीशीटर ‘टाइगर’ के आतंक का अंत

​इस गिरोह का सबसे खतरनाक सदस्य अक्षय उर्फ टाइगर निकला, जो कि थाना लक्सर का एक आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। टाइगर अभी कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आया था और आते ही उसने फिर से अपराध का रास्ता चुन लिया।

अक्षय पर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, गुंडा एक्ट और चोरी के लगभग 19 संगीन मामले दर्ज हैं।​बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण (कुल 14)​पुलिस ने ई-चालान मशीन के माध्यम से इन वाहनों के मालिकों का पता लगाया है।

बरामद बेड़े में ये प्रमुख वाहन शामिल हैं:​हीरो स्प्लेंडर/सुपर स्प्लेंडर: 7 वाहन​TVS अपाचे (RTR 160 & 180): 2 वाहन​यामाहा (MT-15 और 125 SS): 2 वाहन​TVS राइडर: 1 वाहन​HF डीलक्स/CD डीलक्स: 2 वाहन​गिरफ्तार अभियुक्तों की प्रोफाइल​सौरभ (21 वर्ष): निवासी बहादराबाद (15 मुकदमों का इतिहास)​संजय (25 वर्ष): निवासी सलेमपुर, रानीपुर (9 मुकदमों का इतिहास)​सुनील कुमार (30 वर्ष): निवासी बिजनौर, यूपी (8 मुकदमों का इतिहास)​अक्षय उर्फ टाइगर (23 वर्ष): हिस्ट्रीशीटर, निवासी लक्सर (19 मुकदमों का इतिहास)​

थाना प्रभारी नितेश शर्मा की टीम के जांबाज​

इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी नितेश शर्मा के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र, संजय चौहान, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल रोहित, प्रदीप, अनिल कंडारी, सुशील चौहान और विजय नेगी की अहम भूमिका रही।​

निष्कर्ष: थाना प्रभारी नितेश शर्मा की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से न केवल सिडकुल बल्कि पूरे हरिद्वार जिले के अपराधियों में खौफ बैठ गया है। 14 परिवारों को उनकी ‘सपनों की सवारी’ वापस दिलाकर सिडकुल पुलिस ने जनता का विश्वास एक बार फिर जीत लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News