20251203 105349 COLLAGE

ADG के आदेश पर कलियर में आधी रात को पुलिस का मेगा-शो: एक-एक अपराधी पर पैनी नज़र-
शेयर करें !

0 0

ADG के आदेश पर कलियर में आधी रात को पुलिस का मेगा-शो: एक-एक अपराधी पर पैनी नज़र

अतीक साबरी:-​कलियर (उत्तराखंड) – उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों की नींद उड़ाने और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक कड़ा संदेश दिया है। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के सीधे निर्देश पर, दिनांक 2 दिसंबर 2025 की रात कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अपनी टीम के साथ फ्रंटफुट पर उतरे और एक ऐतिहासिक चेकिंग अभियान को अंजाम दिया।

​थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का ‘मास्टरस्ट्रोक’

​रात 9:30 बजे से 11:00 बजे तक चले इस विशेष अभियान का पूरा नेतृत्व कर्मठ और तेजतर्रार थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने संभाला। उन्होंने न केवल बल को दिशा-निर्देश दिए, बल्कि स्वयं भी टीम के साथ दरगाह क्षेत्र के अति-संवेदनशील स्थानों पर मौजूद रहकर सघन चेकिंग की निगरानी की।​”थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने थाने के अधिकतम फोर्स को मैदान में उतारा, जिससे अपराधियों को छिपने का कोई मौका नहीं मिला। उनका यह एक्शन यह सुनिश्चित करता है कि कलियर में कानून का राज सख्ती से लागू हो।

“​ अपराधियों की धर-पकड़ हेतु अभियान का फोकस​

अभियान का लक्ष्य स्पष्ट था: अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाना और पुलिस की विजिबिलिटी तथा सतर्कता को अधिकतम स्तर पर लाना।​धर्मस्थल और भीड़-भाड़ के इलाके: दरगाह क्षेत्र, बाज़ार, और पीपल चौक पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई।

​रेन बसेरों की तलाशी: रात्रि में विश्राम करने वाले अस्थाई और अज्ञात व्यक्तियों की जांच की गई, ताकि कोई भी अपराधी या असामाजिक तत्व इन जगहों का गलत फायदा न उठा सके।

​सफलता का आधार: अभियान की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि पुलिस ने अपनी उपस्थिति को इस कदर बढ़ाया कि क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल तुरंत स्थापित हो गया और संभावित आपराधिक मंसूबे रखने वालों में भय व्याप्त हो गया।​,

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान, पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की धर पकड़ को सुनिश्चित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। कलियर की जनता ने पुलिस के इस सक्रिय और त्वरित एक्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News