Screenshot 20251117 202246.Google2

कलियर:-इमलीखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
शेयर करें !

0 0

अतीक साबरी:-

पिरान कलियर/रुड़की: पिरान कलियर-इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।​

घर लौटते वक्त काल बनकर आया अज्ञात वाहन​

मिली जानकारी के अनुसार, 37 वर्षीय आकाश, निवासी ग्राम इमलीखेड़ा, बीती रात अपनी बाइक पर सवार होकर भगवानपुर से वापस अपने घर इमलीखेड़ा लौट रहा था। जैसे ही वह इमलीखेड़ा के समीप पहुँचा, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आकाश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।​मौके पर पहुँची पुलिस, आरोपी फरार​हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण आकाश की मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।​परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी​कलियर एसओ रविंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि:​”मृतक भगवानपुर से इमलीखेड़ा अपने घर आ रहा था, तभी गांव के पास ही यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है।

“​पुलिस अब मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। वहीं, युवक की मौत की खबर मिलते ही इमलीखेड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News