Screenshot 20251105 163120.Google2

पंचायत में सुलह की जगह फायरिंग! बहादराबाद में समाजसेवी के चाचा पर जानलेवा हमला, तमंचा छीनकर बची जान
शेयर करें !

0 0

अतीक साबरी:-

पंचायत में सुलह की जगह फायरिंग! बहादराबाद में समाजसेवी के चाचा पर जानलेवा हमला, तमंचा छीनकर बची जान

:-​बहादराबाद, हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान गांव में सुलह के लिए बुलाई गई एक पंचायत उस समय रणभूमि में बदल गई, जब मामूली विवाद को निपटाने आए कुछ लोगों ने समाजसेवी के चाचा पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि देशी तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि चाचा ने फुर्ती दिखाते हुए हमलावर के हाथ से तमंचा छीन लिया, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। इसके बाद हमलावरों ने परिवार पर लाठी-डंडों, सरियों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

​ सुलह की बैठक में शुरू हुआ खूनी खेल

​शिकायतकर्ता राव आजम पुत्र शकील अहमद ने थाना बहादराबाद में दी गई तहरीर में बताया कि वह एक सीधा-सादा और सम्मानित समाजसेवी व्यक्ति हैं। पूरा विवाद 26 नवंबर 2025 की दोपहर को गांव में हुए एक मामूली झगड़े से शुरू हुआ, जो सलमान उर्फ लाल्ला, सुल्तान, जीशान (पुत्रगण फुरकान) और कुछ अन्य व्यक्तियों के बीच हुआ था। इस विवाद में बीच-बचाव करने के लिए राव आजम के चाचा जियाउलहक पुत्र अब्बास गए थे, जिस पर सलमान उर्फ लाल्ला और जीशान ने उलटा उन्हीं से मारपीट शुरू कर दी।​

मामला शांत करने के उद्देश्य से उसी शाम लगभग 6:00 बजे, राव आजम के चाचा फरमान पुत्र अब्बास के घर पर एक पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दिलदार पुत्र दिलशाद, फुरकान पुत्र करमइलाही, सुल्तान पुत्र फुरकान, शकील पुत्र इकबाल और साजिद पुत्र सादिक सहित कई लोग मौजूद थे।

​🔫 देशी तमंचे से झोंका फायर, दहशत

​तहरीर के मुताबिक, पंचायत में जैसे ही फैसले की बात बिगड़नी शुरू हुई, आरोपी सुल्तान पुत्र फुरकान ने अचानक अपनी जेब से देशी तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। यह फायर जियाउलहक को लगने से बाल-बाल बचा। इसके तुरंत बाद सुल्तान ने जियाउलहक पर तमंचा तान दिया और धमकी दी कि फैसला उनकी शर्तों पर ही होगा।​तनावपूर्ण माहौल में, मौके पर मौजूद राव आजम के दूसरे चाचा गुलबहार पुत्र अब्बास ने अदम्य साहस दिखाते हुए सुल्तान के हाथ से तमंचा झटक लिया।

​घर में घुसकर जानलेवा हमला, ईंट-पत्थरों की बरसात​

तमंचा छीने जाने से बौखलाए आरोपियों—शकील पुत्र इकबाल, फुरकान पुत्र करमइलाही, साजिद पुत्र सादिक और दिलदार पुत्र दिलशाद—ने एक राय होकर राव आजम और उनके परिवार के सदस्यों पर उनके चाचा के घर में ही हमला बोल दिया।​आरोप है कि इन लोगों ने बाहर से ईंट-पत्थर उठाकर घर पर बरसाए और लाठी-डंडों, लोहे के सरियों व बलकटी से जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देखकर सभी हमलावर मौके से भाग निकले, लेकिन जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।​

पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग​

राव आजम ने अपनी शिकायत में थाना प्रभारी , बहादराबाद से अनुरोध किया है कि उनकी शिकायत को तत्काल दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और फायरिंग के प्रयास के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया की पुलिस ने उक्त मामले मे मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी, जो भी शांति व्यवस्था भंग करेगा उसको बक्शा नहीं जाएगा!

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News