Screenshot 20251212 140119.Google3

कलियर में मारपीट का मामला दर्ज, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई-
शेयर करें !

0 0

अतीक साबरी:-

दुकान पर घात लगाकर ‘बेरहमी’ से हमला, युवक गंभीर घायल; पुलिस ने तत्परता से दर्ज किया मुकदमा

अतीक साबरी:-​पिरान कलियर । पिरान कलियर क्षेत्र में धनौरी रोड की नई बस्ती में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक बिजली मिस्त्री जीशान पर धारदार हथियारों से लैस बदमाशों के समूह ने उसकी दुकान में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया, वहीं पिरान कलियर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं।​

प्री-प्लान्ड हमला: वारदात की पूरी कहानी

​घटना 29 नवंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे की है। पीड़ित जीशान अपने पिता मशकूर की बिजली की दुकान पर मौजूद था। मशकूर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, इसी समय आसिफ, साहिल, सब्बीर, और साजिद आरोपी अचानक दुकान में घुस आए। ये सभी आरोपी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस थे।​शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने आते ही जीशान को अपशब्द कहे और बिना किसी उकसावे के मारपीट शुरू कर दी। जब जीशान ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उसे जान से मारने की नीयत से घेर लिया और उस पर सामूहिक रूप से प्रहार किया।

​हमले की बर्बरता और गंभीर चोटें

​जीशान पर किए गए इस जानलेवा हमले की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमलावरों ने उसे तब तक पीटा जब तक वह अचेत होकर जमीन पर नहीं गिर गया। हमलावरों को लगा कि जीशान मर चुका है, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए।

फरार होने से पहले, उन्होंने दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की, जिससे भारी नुकसान हुआ।​जीशान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के पिता ने शिकायत के साथ बेटे की मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न की है, जिसमें यह पुष्टि हुई है कि चोटें अत्यंत गंभीर हैं।

​पुलिस का त्वरित एक्शन: नामजद एफआईआर​पीड़ित के पिता मशकूर ने घटना के तुरंत बाद पिरान कलियर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की। पुलिस ने इस गंभीर आपराधिक घटना को गंभीरता से लिया।​थाना पिरान कलियर ने बिना किसी विलंब के मशकूर की तहरीर के आधार पर सभी कगर नामजद आरोपियों के विरुद्ध गंभीर मारपीट और तोड़फोड़ की संबंधित धाराओं में तत्परता से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान और उनके ठिकानों की जानकारी मिल गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें सक्रिय हैं। पुलिस का उद्देश्य है कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाए ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News