रतनमणी डोभाल। Haridwar Water Light Show
हरिद्वार में पर्यटन को बढावा देने के लिए दुबई और दूसरे बडे देशों की तरह मेगा वाटर लाइट शो की व्यवस्था कराने की योजना पर काम हो रहा है। योजना के दौरान गंगा के बीच में वॉटर लाइट शो की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए वॉटर लाइट शो में एक्सपर्ट कंपनियों से बात की जा रही है।
इस योजना पर करीब सात करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। योजना अमल में आई तो हरिद्वार में व्यापार बढेगा और लोगों को बडे स्तर पर रोजगार मिलेगा। लाइट शो कहां होगा और कौन सा विभाग इस पर योजना बना रहा है और कब तक ये शुरु हो जाएगा, बाकी डिटेल नीचे दी गई है। Harki Pauri Haridwar
हरिद्वार के इस घाट को किया गया चिन्हित Haridwar Water Light Show
हरिद्वार में हरकी पैडी से नीचे आते हुए अलकनंदा घाट पर वॉटर लाइट शो करने के लिए फिलहाल चिन्हित किया गया है। चूंकि अलकनंदा घाट पर स्पेश है और यहां वाटर लाइट शो करने के लिए गंगा में भी पर्याप्त पानी रहता है। लिहाजा, फिलहाल इसकी योजना इसी घाट पर तैयार की जा रही है। हालांकि दूसरे अन्य घाटों पर भी संभावना तलाशी जा रही है। इसमें रोडीबेलवाला घाट और सुभाष घाट भी शामिल हैं।
सात करोड खर्च होंगे लोगों को मिलेगा रोजगार Haridwar Water Light Show
वॉटर लाइट शो व्यवस्था करने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने योजना तैयार की है। इसके लिए बडी कंपनियों से संपर्क साधा गया है। करीब सात करोड रुपए इस योजना पर खर्च होने की उम्मीद है। जबकि योजना के तहत लाइट शो देखने वालों से टिकट भी लिया जाएगा। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक योजना पर जल्द काम शुरु होने की उम्मीद है। योजना से हरिद्वार में पर्यटन को बढावा मिलेगा और लोगों को रेाजगार मिलेगा। Haridwar Nagar Nigam

r Nagar Nigam
- Uttarakhand Land Pooling Policy हरिद्वार में तीन नए शहर बनाने का रास्ता साफ, सरकार के फैसले से प्रोपर्टी बाजार में तेजी

- सुशासन की ओर एक और कदम: HRDA कैंप में अब तक 73 नक्शे पास, लोगों में दिखा भारी उत्साह

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर फिर चला बुल्डोजर, कोई संपर्क, साधन नहीं आ रहा काम, डीलरों में हड़कंप

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप

- HRDA VC IAS Sonika : एक्शन मोड में आया एचआरडीए, छह अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, हाहाकार




