Haridwar Viral Video जलपरी बन नहर में लगाए गोते, देखने के लिए लग गया मजमा, कौन है लड़की, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें वीडियो

Haridwar Viral Video जलपरी बन नहर में लगाए गोते, देखने के लिए लग गया मजमा, कौन है लड़की, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें वीडियो

Haridwar Viral Video रुड़की उपरी गंगनहर में एक युवती का पानी में गोते लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। लड़की इस वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रही है। जबकि युवती को देखने वालों का तांता लग गया। भीड़ इतनी जमा हो गई कि पुलिस को मौके पर पहुंच लोगों को तितर बितर करना पड़ा। वही लड़की को किसी तरह बाहर निकाला। बाद में लड़की को सिविल लाइन थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि युवती यूपी की रहने वाली है और रुड़की में काम करती है।

Haridwar Viral Video

Haridwar Viral Video जलपरी बन नहर में लगाए गोते, देखने के लिए लग गया मजमा, कौन है लड़की, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें वीडियो
Haridwar Viral Video जलपरी बन नहर में लगाए गोते, देखने के लिए लग गया मजमा, कौन है लड़की, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें वीडियो


लड़की ने ऐसा क्यों किया और जान पर खेलकर गंगनहर में क्यों उतर गई। इस बारे में जानकारी जुटाने पर लडकी सही से जवाब नहीं दे पाई। वहीं पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले देहरादून में एक ज्वैलर्स की दुकान में भी लड़की ने इसी तरह हंगामा किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

Share News