Haridwar Viral News हरिद्वार तहसील के रनसुरा गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कृषि भूमि पर लगे पॉपलर के पेड़ पर एक गुलदार फंसा हुआ पाया गया। लगभग 4 वर्षीय नर गुलदार का पिछला पैर शिकारियों द्वारा लगाए गए लोहे के फंदे (snare trap) में बुरी तरह फंस गया था। वन विभाग की टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

Haridwar Viral News
घटना का विवरण
दोपहर लगभग 2:00 बजे, हरिद्वार रेंज अधिकारी (RO) श्री शीशपाल सिंह को सूचना मिली कि रनसुरा गांव के खेतों में एक गुलदार पेड़ पर लटका हुआ है। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि गुलदार का पिछला पैर पेड़ की टहनियों के बीच फंसे एक फंदे में जकड़ा हुआ है, जिससे वह तड़प रहा था। वन विभाग की टीम ने पहले गुलदार को बेहोश किया और बाद में क्रेन की मदद से गुलदार को नीचे उतारा। करीब चार घंटे तक ये हंगामा चलता रहा।
वन विभाग के अनुसार, फंदे की वजह से गुलदार के पिछले पंजे में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बेहतर चिकित्सा देखरेख और सुरक्षा के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है।


