विकास कुमार।
सड़क हादसे का शिकार हुई हरिद्वार की लक्सर तहसील की एसडीएफ संगीता कन्नौजिया की हालत नाजुक बनी हुई है। संगीता को बुधवार को ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी डाउन हो रहा था। वहीं गुरुवार को एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने उनके स्पाइन सर्जरी करने का प्लान किया था। लेकिन, उनकी सर्जरी नहीं हो पाई। क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर अस्थिर बना हुआ है। ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर ही उनकी सर्जरी की जाएगी। Haridwar SDM Sangeeta Kannojiya condition is on ventilator in aiims rishikesh

एम्स प्रशासन के मुताबिक संगीता अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनके सीने, सर और गर्दन में गंभीर चोटें हैं और उनकी हालत अभी चिंताजनक है। गौरतलब है कि रुडकी जाते वक्त उनके वाहन को डंपर ने टक्कर मार दी थी। इसमें उनके चालक गोविंदा की मौत हो गई थी। जबकि एसडीएम संगीता गंभीर घायल हो गई थी। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंच कर उनका हाल जाना।
- test
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

