हरिद्वार—ऋषिकेश गंगा कोरीडोर Haridwar Rishikesh Ganga Corridor
रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार और ऋषिकेश में तीर्थाटन और पर्यटन को बढाने के लिए राज्य सरकार हरिद्वार—ऋषिकेश गंगा कोरीडोर पर तेजी से काम करने का ऐलान किया है। इसके लिए अधिकारियों को जल्द से काम अमल में लाने और निर्माण एजेंसी आदि कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस कोरीडार के बनने से जहां एक ओर पर्यटन को लाभ होगा वहीं इन क्षेत्रों का विकास भी होगा। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक उन्नति होगी।
2026 तक पूरा होना है काम
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक में इस परियोजना पर काम करने के लिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार—ऋषिकेश गंगा कोरीडोर बनाए जाने वाली कम्पनी के लिए भी शीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2026 तक हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कोरिडोर का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। सीएम धामी की इच्छा से साफ है कि जल्द ही कोरीडोर वजूद में आ जाएगा।

आठ नई टाउनशिप बनाने पर जोर
वहीं मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में मैदानी क्षेत्रों में 05 एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 03 टाउनशिप विकसित किये जाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जाएं। गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किये जाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए।

- Uttarakhand Land Pooling Policy हरिद्वार में तीन नए शहर बनाने का रास्ता साफ, सरकार के फैसले से प्रोपर्टी बाजार में तेजी

- सुशासन की ओर एक और कदम: HRDA कैंप में अब तक 73 नक्शे पास, लोगों में दिखा भारी उत्साह

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर फिर चला बुल्डोजर, कोई संपर्क, साधन नहीं आ रहा काम, डीलरों में हड़कंप

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप

- HRDA VC IAS Sonika : एक्शन मोड में आया एचआरडीए, छह अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, हाहाकार




