रतनमणी डोभाल। Haridwar Property
उत्तरी हरिद्वार में करोड़ों रुपए के प्लाट पर कब्जा करने के मकसद से भाजपा नेताओं का सपोर्ट लेकर खंडित मूर्तियां रख माहौल खराब करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर अब इन भाजपा नेताओं की भूमिका की भी जांच शुरु कर दी गई है। हालांकि फिलहाल तहरीर में इन भाजपा नेताओं का नाम नहीं है। लेकिन, पुलिस जांच के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है। Haridwar Property
क्या था मामला Haridwar Property
उत्तरी हरिद्वार में संत देवी दयाल शुक्ल के भूखंड पर कब्जे को लेकर समीर गुप्ता निवासी गाजियाबाद यूपी, वीर विक्रम सिंह व अमित जानी के दावा कर रहे थे। इस पूरे प्रकरण समीर गुप्ता की ओर से दो युवा भाजपा नेता थे। वहीं देवी दयाल शर्मा की ओर से भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा थे। इसी बीच समीर गुप्ता पक्ष पर आरोप है कि इन्होंने विवाद बढाने के लिए खंडित मूर्तियां जमीन पर रख दी और माहौल खराब करने का प्रयास किया। Haridwar Property
जिसके बाद प्रशासन की टीम भी पहुंची और मामला काफी चर्चा में रहा। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। लेकिन इस बीच समीर गुप्ता सहित तीन अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले केा गंभीरता से लेते हुए मामले में संल्पित सभी लोगों पर कडी कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि पुलिस एक पक्ष के भाजपा नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकती है। Haridwar Viral Video
- test

- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था




