हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन रिकवरी के तहत 70 खोए मोबाइल बरामद*

*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन रिकवरी के तहत 70 खोए मोबाइल बरामद*

Ateeq sabri:-हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना सिडकुल पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 70 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹14 लाख 68 हजार आंकी गई है।*मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान*हरिद्वार पुलिस ने अपने अथक प्रयासों से खोए मोबाइल फोन वापस दिलाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में खुशी की लहर है और हरिद्वार पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।*पुलिस की अपील*हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उन्हें कोई लावारिश मोबाइल फोन मिलता है, तो वे उसे तत्काल अपने नजदीकी थाना/पुलिस चौकी/साइबर सेल में जमा करा दें।*पुलिस टीम की भूमिका*इस कामयाबी में थाना सिडकुल पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसमें थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, हे0का0 विवेक यादव, हे0का0 324 देवेन्द्र चौधरी और म0का0 1209 निधि शामिल हैं।*CEIR पोर्टल की भूमिका*CEIR पोर्टल ने खोए मोबाइल तलाशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हरिद्वार पुलिस ने CEIR पो

Share News