कलियर नुमाइश मेले में डांस गर्ल का डांस, लोगों ने कार्रवाई की मांग, देखें वायरल वीडियो

अतीक साबरी।
कलियर नगर पंचायत के बेडपुर गांव में आयोजित नुमाइश मेले में लड़कियों का डांस कराया जा रहा है। बडी संख्या में इसे देखने के लिए युवा जुट रहे हैं और नाबालिगों को भी यहां जाने से नहीं रोका जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि डांस की आड में लड़कियों से अश्लील डांस भी कराया जा रहा है। इससे यहां का माहौल खराब हो रहा है। वहीं लोगों ने इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।

Piran kaliyar mela dance girls viral video
स्थानीय निवासी तस्सवुर, अफसर, जावेद और परवेज ने बताया कि बेडपुर गांव पिरान कलियर शरीफ के करीब हैं और धार्मिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां नुमाइश मेले में लडकियों का डांस कराया जा रहा है। इस तरह के डांस से स्थानीय युवाओं पर गलत प्रभाव पड रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि डांस की आड में अश्लील डांस भी कराया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। यही नही नाबालिगों को भी यहां एंट्री दी जा रही है, जो गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि आयोजकों को इस बारे में सोचना चाहिए था।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *