धर्मनगरी हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में ऋषिकेश के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक हरिद्वार से अपने घर ऋषिकेश लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ओवरटेक बना काल
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के शीशमझाड़ी निवासी भीम यादव 32 (पुत्र धर्मवीर यादव) और राम खिलावन 25 अपनी बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे ऋषिकुल क्षेत्र के पास पहुंचे, एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रफ्तार अधिक होने के कारण युवक संतुलन नहीं बना सके और सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
Haridwar News

परिजनों में कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त होने के बाद जब परिजनों को सूचना दी गई, तो शीशमझाड़ी इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों युवक आपस में मित्र थे और परिवार के कमाऊ सदस्य थे।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर वाहन चालकों से अपील की है कि वे हाईवे पर गति सीमा का ध्यान रखें और खतरनाक तरीके से ओवरटेक करने से बचें। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना में किसी अन्य वाहन की भूमिका तो नहीं थी।

