Haridwar News हरिद्वार के नामी प्रोपर्टी कारोबारी के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। प्रोपर्टी कारोबारी एमएस नेगी नए साल की छुट्टियां मनाने अपने गांव पौडी गढवाल गए थे। घटना कनखल थाने के अजितेश विहार की है जहां चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर चोर हाथ साफ कर गए।
लेकिन पुलिस अभी चोरी हुए सामान का आंकलन कर रही है। पुलिस के मुताबिक चोर जिस तरीके से घर में घुसे हैं उससे लग रहा है कि कोई परिचित भी घटना के पीछे हो सकता है। वहीं पुलिस ने प्रोपर्टी कारोबारी से चोरी हुए सामान की लिस्ट देने के लिए कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
सूचना के मुताबिक पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखें तो इसकी जानकारी उन्होंने प्रोपर्टी कारोबारी को दी जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। सीओ सिटी एसएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कई सबूत जुटाए हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।


