Haridwar Murder Case हरिद्वार पुलिस ने जनवरी 2025 में हुई लैब टैक्नीशियन वसीम हत्याकांड का खुलासा करते हुए उत्तराखण्ड होमगार्ड में तैनात सिपाही को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोप है कि होमागर्ड अभिमन्यु सिंह निवासी नारसन मंगलौर ने होमगार्ड में ही कार्यरत महिला के प्यार के चक्कर में उसके पूर्व दोस्त वसीम की हत्या की। अभिमन्यु ने पूछताछ में बताया कि वसीम दोस्ती टूटने के बाद भी उसकी महिला मित्र को परेशान कर रहा था।
क्या है पूरा मामला
वसीम निवासी गढमीरपुर रानीपुर का शव गांव के रास्ते में 17 जनवरी को मिला था। परिवार ने सोचा कि उसका एक्सीडेंट हुआ है लेकिन शव दफनाने से पहले नहलाने के दौरान वसीम के शरीर पर गोली का निशान मिला था। इसके बाद 18 जनवरी को रानीपुर थाने में पिता मुस्तकीम ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही थी।
कैसे हुआ खुलासा
एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने इस केस का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस और एसओजी टीम ने हत्या वाले दिन एक ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी को ट्रेस किया और पुलिस अभिमन्यु तक पहुंची। अभिमन्यु होमगार्ड में 2015 में भर्ती हुआ जबकि उसकी महिला साथी दो साल पहले होमगार्ड में शामिल हुई। दोनों ड्यूटी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए। महिला ने उसे बताया था कि वसीम जो पहले उसका दोस्त था अब उसे परेशान करने लगा है। इसी के चलते उसने वसीम की हत्या का प्लान बनाया।
Haridwar Murder Case

कैसे की हत्या, पूछताछ में क्या बोला अभिमन्यु
महिला की पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी तथा उसके मोबाइल में वसीम के साथ फोटो एवं मैसेज मौजूद थे।
मृतक द्वारा महिला को लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान व प्रताड़ित किए जाने से व्यक्ति के मन में आक्रोश उत्पन्न हुआ और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। Haridwar Murder Case
आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से वसीम की जानकारी एकत्रित की तथा उसकी दिनचर्या की रेकी की। 17 जनवरी की शाम आरोपी ने महिला की स्कूटी को चौकी बाजार बहादराबाद से दूसरी चाबी द्वारा खोलकर मृतक की मोटरसाइकिल का पीछा किया।ग्राम गढ़ के पास अवसर पाकर आरोपी ने चलती मोटरसाइकिल पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

