​Haridwar में फिल्मी स्टाइल में शूटआउट: पेशी पर आए सुनील राठी के गुर्गे विनय त्यागी को सरेराह मारी गोली, हालत गंभीर, देखें वीडियो

​हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर लाए गए एक कुख्यात आरोपी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घायल आरोपी की पहचान विनय त्यागी के रूप में हुई है, जिसे कुख्यात अपराधी सुनील राठी का गुर्गा बताया जा रहा है। इस दुस्साहसिक वारदात में सुरक्षा में तैनात दो सिपाही भी घायल हुए हैं।

फ्लाईओवर पर घात लगाकर किया हमला

​जानकारी के मुताबिक, यह वारदात लक्सर फ्लाईओवर के पास हुई। विनय त्यागी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेशी के लिए लाया जा रहा था। जैसे ही वे फ्लाईओवर के पास पहुंचे, घात लगाकर बैठे हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से विनय त्यागी लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बीच-बचाव और जवाबी कार्रवाई की कोशिश में दो पुलिस कांस्टेबल भी चोटिल हुए हैं।

हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

​वारदात के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में घायल विनय त्यागी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर (ऋषिकेश एम्स या जौलीग्रांट) के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि विनय को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

गैंगवार की आशंका, जिले में नाकेबंदी

​दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

  • घेराबंदी: पुलिस ने लक्सर सहित जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं और हमलावरों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
  • गैंगवार का अंदेशा: विनय त्यागी का संबंध सुनील राठी गैंग से होने के कारण पुलिस इसे आपसी रंजिश या गैंगवार से जोड़कर देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *