Haridwar Firing Video संपत्ति विवाद में भाई ने कर दी भाई के घर पर फायरिंग, देखें वीडियो

रत्नमणी डोभाल। Haridwar Firing Video

पुस्तैनी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच चाचा के लड़के व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीते रोज डांट मंडी ज्वालापुर निवासी विनीत शर्मा के घर के बाहर फायरिंग कर आतंकित करने संबंधी प्रकरण में कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मु0अ0सं0 224/23 धारा 504,506 में चंद घंटों के भीतर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। Haridwar Firing Video

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अभियुक्त तरुण व राहुल के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर और 02 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। अस्लाह बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त तरुण के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में 394 IPC के तहत मुकदमा दर्ज है। Haridwar Firing Video

https://youtu.be/jrh7PJVTEBA

गिरफ्तार अभियुक्त
1-तरुण खेवडिया पुत्र स्वर्गीय उमाकांत खेवडिया निवासी मोहल्ला डॉट ज्वालापुर
2-राहुल पुत्र सतीश उर्फ लाली निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर

बरामदगी
1-01 देशी तमंचा 12 बोर
2-01 खोखा राउंड 12 बोर (घटनास्थल से)
3-02 जिंदा कारतूस 12 बोर

पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 संतोष सेमवाल
2.उ0नि0सुनील रमोला
3.का0 नरेंद्र राणा
4.का0 ताजवर चौहान

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *