पिरान कलियर में ‘हंस फाउंडेशन’ का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर: 155 लोगों को मिला लाभ;
15 मरीजों की होगी मोतियाबिंद सर्जरी
अतीक साबरी:-पिरान कलियर (हरिद्वार): गुरुवार, दिनांक 04 दिसंबर 2025 को नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 1 में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और जनहितकारी आयोजन किया गया। यह आयोजन वार्ड नंबर 1 के सभासद अमजद अली के कार्यालय में किया गया, जहाँ हंस फाउंडेशन अस्पताल की ओर से एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर लगाया गया।

शिविर में उमड़ी भीड़, 155 लोगों का हुआ चेकअप
गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुए इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिन भर चले इस कैंप में कुल 155 लोगों ने अपनी आँखों की विस्तृत जांच कराई। नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने सभी मरीजों को आँखों की बीमारियों और उनसे बचाव के प्रति जागरूक किया।

मुख्य आकर्षण:155 लोगों ने अपनी आँखों का निःशुल्क चेकअप कराया।सभी जरूरतमंद मरीजों को फ्री दवाइयाँ और मुफ्त चश्मे वितरित किए गए।मोतियाबिंद के 15 मरीजों को मिलेगा नया जीवनशिविर का सबसे बड़ा लाभ उन मरीजों को मिला, जिन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी की आवश्यकता थी। जांच के बाद, हंस फाउंडेशन की टीम ने 15 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया, जिन्हें संस्था द्वारा फ्री सर्जरी के लिए अपने साथ अस्पताल ले जाया गया।

इन मरीजों की आँखों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें दृष्टिहीनता से मुक्ति दिलाई जाएगी, जिससे वे सामान्य जीवन जी सकेंगे।इन डॉक्टरों ने संभाला मोर्चाइस सफल आयोजन में हंस फाउंडेशन अस्पताल की अनुभवी और समर्पित टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम में निम्नलिखित प्रमुख सदस्य शामिल रहे:1. डॉ. मनदीप जी2. विनीत जी3. सुशील जीटीम के सदस्यों ने पूरे समर्पण के साथ मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया।सभासद अमजद अली ने जताया आभारवार्ड सभासद अमजद अली ने हंस फाउंडेशन अस्पताल का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से गरीब और असहाय लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलती है। आँखों का चेकअप और मोतियाबिंद की मुफ्त सर्जरी एक अमूल्य सेवा है, जिसके लिए हंस फाउंडेशन की पूरी टीम बधाई की पात्र है।”



