चोटी कटने की अफवाह फिर लौटी, महिलाओं की कटी चोटी, एक हिरासत में

hair chopping rumors come out in uttarakhand police will take action on rumour

विकास कुमार।
चोटी कटने की अफवाह एक बार फिर गरम हो गई है। उत्तराखण्ड के कोटद्वार में इस तरह की अफवाहें चल रही है कि केाई महिलाओं की चोटी काट रहा है। कुछ समय पहले भी इसी तरह की चोटी काटे जाने की अफवाहें चली थी। हरिद्वार में खासतौर पर ये अफवाह ज्यादा थी। इस बार कोटद्वार में मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस को इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लेकिन बाजार में शुक्रवार को कुछ लोग चोटी काटने के शक में एक व्यक्ति को लेकर पहुंचे।
कोटद्वार पुलिस ने बताया कि चोटी काटने की अफवाह चल रही है। कुछ लोग एक युवक को लेकर आए हैं लेकिन अभी तक उससे कोई ठोस जानकारी नहीं लग पाई है। हमने लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने और शांति बनाए रखने की बात कही है। वहीं पुलिस ने कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाईं. गौरतलब है कि एक कोटद्वार के लकडीपडाव क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने खुद की चोटी कटने का आरोप लगाया था। उसका दावा था कि कई दूसरी महिलाओं की चोटी भी काटी गई थी।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *