IAS Anshul Singh एचआरडीए ने शुरू किया “प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग का मौका

IAS Anshul Singh एचआरडीए ने शुरू किया "प्ले टू राइज़" स्कॉलरशिप प्रोग्राम, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग का मौका
शेयर करें !


IAS Anshul Singh हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए “प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बच्चों को फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन की एक वर्ष तक मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।

चयन के लिए ट्रायल्स 27 जुलाई को शाम 4:00 बजे हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी +91 9045821555 या +91 9045831555 पर कॉल कर पंजीकरण कर सकते हैं।

IAS Anshul Singh एचआरडीए ने शुरू किया "प्ले टू राइज़" स्कॉलरशिप प्रोग्राम, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग का मौका
IAS Anshul Singh एचआरडीए ने शुरू किया “प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग का मौका

IAS Anshul Singh

मुख्य बिंदु:

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन में एक साल की मुफ्त कोचिंग।
  • ट्रायल्स की तारीख: 27 जुलाई, शाम 4:00 बजे।
  • स्थान: हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा।
  • संपर्क नंबर: +91 9045821555 / +91 9045831555।
IMG 20250718 WA0148

HRDA के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशो के पालन में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया गया है। इसी क्रम में आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए प्ले टू राइज प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य खेलों में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण का अवसर देना है, ताकि आर्थिक तंगी उनके सपनों की राह में बाधा न बने। प्ले टू राइज़” प्रोग्राम के जरिए हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।