IAS Akanksha Konde मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने हरिद्वार में कुपोषित बच्चों के लिए चल रहे पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती कुपोषित बच्चों के परिजनों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। यही नहीं उन्होंने पोषण केंद्र की खामियों पर भी नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द इनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
IAS Akanksha Konde
पोषण केंद्र में आएंगे नये बैड
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने पोषण केंद्र में मरीजों के बैड पुराने होने पर उन्हें तुरंत बदलने के लिए कहा। नये बैड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। एक कुक व एक सफाई कर्मचारी की वेतन विसंगति दूर करने का निर्देश दिया गया है तथा एन०आर०सी० में भर्ती के लिये मना करने वाले मरीज व Non response मरीजों का डाटा हर महीने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये हैं।