IAS Akanksha Konde मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सोमवार को आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार को प्राप्त धनराशि तीन करोड रुपए के सापेक्ष नीति आयोग को प्रेषित किये जाने प्रस्तावों पर सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम विभाग को निर्देश दिये गये कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगभग एक करोड़ की धनराशि से दो किलोवॉट के सोलर प्लांट स्थापित करने का प्रोजेक्ट तैयार किया जाय।
IAS Akanksha Konde

शिक्षा विभाग को Future class room का प्रोजेक्ट तैयार करने, स्वास्थ्य विभाग को आशा घर, मॉडल लेबर रूम, Faco Laser Machine, Training Centre आदि, पशुपालन विभाग को Hatchery Development Project और Cattle Urine Test Kit develop करने के लिए कहा गया है। वहीं REAP को सिंघाड़ा प्रोजेक्ट के लिए Washing line project तैयार करने के निर्देश दिये गये। उक्त सभी विभागों को दो दिन के अंदर सभी प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। दो दिन के बाद पुनः समीक्षा की जाएगी।