रतनमणी डोभाल। Government Jobs in Uttarakhand
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए नया मौका आया है। लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड ने सिविल जज एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 16 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च रखी गई है। आवेदन आनलाइन किया जा सकता है।
———————————————
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का लॉ में ग्रेजुएट होना जरुरी है। साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है। न्यूनतम आयु 22 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई। आयु में छूट आरक्षण श्रेणी के अनुसार दी गई है। साथ ही पदों में भी आरक्षण है। सात पद अनारक्षित है जबकि चार पद अनुसूचित जाति के लिए हैं। तीन पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए है और एक पद आर्थिक रूप से कमजोर अगडो के लिए है। एक पद अनुसूचित जन जाति के लिए है। आवेदन करने के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। Government Jobs in Uttarakhand
- test

- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था




