विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
ऋषिकेश पुलिस ने देहरादून के रहने वाली एक युवती को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला स्मैक लेने के साथ ही स्मैक तस्करी का काम भी करने लग गई थी। वहीं पुलिस महिला तस्कर के दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। प्राची के पति का देहांत हो चुका है।
———————————
जेल में हुई महिला तस्कर से मुलाकात
ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि प्राची उर्फ सपना निवासी मंदाकिनी बिहार ब्राह्मण वाला खाला गली नंबर 4 सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून कुछ दिन पहले स्मैक तस्करी के आरोप में जेल गई थी। प्राची के पति का देहांत हो चुका है और जेल में उसकी मुलाकात रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से हुई जोकि एनडीपीएस के मामले में जेल में थी और एक अन्य महिला रवीना से भी जेल में मुलाकात हुई और उन दोनों से प्राची की दोस्ती हो गई| रेखा और रवीना पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आ गई। फिर रेखा और रवीना ने प्राची की जमानत कराई। जेल के बाहर आने के बाद प्राची रवीना के घर नंदू फार्म ऋषिकेश में रही फिर होली के दिन रेखा साहनी के घर आ गई। तब से रेखा के घर पर ही रह रही थी। प्राची ने बताया कि पति की मौत के बाद उसे स्मैक की लत गई थी और रेखा अपने घर पर ही स्मैक उपलब्ध कराती थी। स्मैक लेकर वो अपने घर देहरादून जा रही थी। जब पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से सात ग्राम स्मैक बरामद की है। girl arrested with smack in rishikesh uttarakhand
- test
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

