अतीक साबरी:-
पिरान कलियर: साबरी तालाब के अस्तित्व पर प्रहार करने वालों पर गरजा प्रशासन का डंडा, गंदगी और अतिक्रमण का किया सफाया
रुड़की। विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं आस्था के केंद्र साबरी तालाब की दुर्दशा पर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक राम चंद्र सेठ के सख्त निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने भारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तालाब में फैले अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया।

लंबे समय से तालाब में गंदा पानी जमा होने और किनारों पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद शनिवार को प्रशासन ने मौके पर ही टिल्लू पंप लगवाकर तालाब के दूषित पानी को बाहर निकलवाया और पूरे परिसर की सघन सफाई सुनिश्चित की। इस दौरान तालाब की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी बलपूर्वक हटा दिया गया।

दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने दो-टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आस्था के इस केंद्र को किसी भी सूरत में दूषित नहीं होने दिया जाएगा और यदि भविष्य में किसी ने भी गंदगी फैलाई या अतिक्रमण का दुस्साहस किया, तो उसके विरुद्ध सीधे मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में मुख्य रूप से दरगाह अकाउंटेंट सद्दाम, दरगाह सुपरवाइजर इंतखाब आलम, हारून अली और अफजाल सहित दरगाह प्रशासन के अन्य अधिकारी व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। प्रशासन की इस अचानक हुई बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

