उत्तराखण्ड में सड़क हादसा, कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

pwd engender killed in road accident in haridwar

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के देहरादून जनपद के त्यूनी इलाके में कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी आल्टो कार से त्यूनी से निजी कार्य के लिए निकले थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होने के बाद गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरु किया। लेकिन कार में सवार सभी लोग मर चुके थे। शवों को बडी मुश्किल से बाहर निकाला गया। मरने वलों में संजय उनकी पत्नी बबली देवी और 13 वर्षीय पुत्र लिखिल, जगदीश और अमित सभी निवासी त्यूनी जनपद देहरादून शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी ओर बुधवार को भी पिथौरागढ में हुए सडक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी। उधर, मूसलाधारा बारिश के बाद आई आपदा में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग घायल हैं। वहीं आपदा में राहत और बचाव कार्य जारी है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *