विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कटहरा बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यापारियों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों में दुकान के भीतर ही हाथापाई हुई। जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं दूसरी ओर एक पक्ष की ओर से ज्वालापुर पुलिस को शिकायत देकर दूसरे पक्ष से जान का खतरा बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पैसों की उधारी को लेकर कहासुनी हुई है। अभी मामले की जांच की जा रही है। fight between two traders in haridwar video viral
उधर, व्यापारी नेता इस मामले में सुलह समझौता की कोशिशें कर रहे हैं। ज्वालापुर के एक व्यापारी नेता ने बताया कि कटहरा बाजार के एक व्यापारी की कुछ उधारी दूसरे व्यापारी पर थी। जब ये व्यापारी अपना तकाजा करने गया तो दूसरे व्यापारी ने कथित तौर पर कुछ अपशब्द कह दिए। जिसके बाद विवाद हो गया। हालांकि सच क्या है ये दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल दोनों में मारपीट हो गई।
- test
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

