हरिद्वार: निर्मल अखाडें के संतों में मारपीट, चली लाठी-तलवारें, कईयों को चोटें, देखें वीडियो

fight between saints in two groups of nirmal akhara in Haridwar

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के निर्मल अखाडे के संतों में एक बार फिर विवाद सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच पथरी सिथत बाग में पेड काटने को लेकर विवाद हुआ है जहां दोनों के बीच लाठी और तलवारे निकल आई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को इसकी शिकायत नहीं की गई। बताया गया है कि मारपीट में दोनों ओर से कईयों को चोटें आई है। इनमें एक संत भी शामिल हैं। fight between saints in two groups of nirmal akhara in Haridwar


पहले भी सामने आ चुके हैं विवाद
वहीं पहले भी इस तरह के विवाद सामने आ चुके हें। करोडों रुपए की जमीन और बागों को लेकर निर्मल अखाडे के संतों में विवाद बना हुआ हैा दोनों पक्ष एक दूसरे पर गलत तरीके से सम्पत्ति कब्जा करने का आरोप लगाते रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा सकता हैा

fight between saints in two groups of nirmal akhara in Haridwar
fight between saints in two groups of nirmal akhara in Haridwar
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *