Actress Adah Sharma in Haridwar केरल स्टोरी वाली फेमस Actress Adah Sharma पहुंची हरिद्वार, अब इस स्टोरी में नजर आएंगी

केरल स्टोरी वाली फेमस Actress Adah Sharma पहुंची हरिद्वार, अब इस स्टोरी में नजर आएंगी

The Kerla Story actress Adha Sharma in Haridwar

दि केरल स्टोरी से फेमस हुई बेहतरीन Actress Adah Sharma ने हरिद्वार के कनखल के एक आश्रम के विद्यार्थियों के साथ गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की। इस दौरान उन्होंने गौसेवा भी की और सोशल मीडिया उन्होंने फोटो शेयर किए हैं जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Actress Adah Sharma जल्द ही कई बडी फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें नक्सल समस्या पर बनी एक फिल्म भी शामिल हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।

1920 से लेकर द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से देशभर के लोगों के दिलों पर राज करने वाली अदा शर्मा के सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। पशुओं के प्रति उनका प्रेम सभी जानते हैं। अदा ने हाल ही में एक पशु अस्पताल के साथ भी करार किया है। वह उत्पीड़ित हाथियों के हित के लिए भी उनके साथ मिलकर काम करती है।

Actress Adah Sharma

Actress Adah Sharma in Haridwar केरल स्टोरी वाली फेमस Actress Adah Sharma पहुंची हरिद्वार, अब इस स्टोरी में नजर आएंगी
Actress Adah Sharma in Haridwar केरल स्टोरी वाली फेमस Actress Adah Sharma पहुंची हरिद्वार, अब इस स्टोरी में नजर आएंगी

इस बार गणतंत्र दिवस पर भी वह अपनी पशु मित्रों को नहीं भूली है। ये रही गणतंत्र दिवस की परेड के लिए जाते समय अपने पशु मित्रों के साथ अदा की ये प्यारी तस्वीरें। अदा शर्मा आगे ’बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ में नजर आने वाली हैं, जो 15 मार्च, 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह सनफ्लावर सीजन 2 और एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *