हरिद्वार: बाजार में नमाज पढ़ने पर आठ नमाजी गिरफ्तार, शिकायत के बाद कार्रवाई

eight arrested for offering namaz at public place in haridwar

विकास कुमार।
हरिद्वार के शिवालिक नगर पीठ बाजार में सार्वजनिक तरीके से नामज अदा करने पर आठ लोगों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि सभी लोग दुकानदार थे और पीठ में सामान बेचने के आए थे। शांति व्यवस्था को देखते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

—————————
ये हुए गिरफ्तार
1 मोहम्मद निजाम पुत्र रिजवान उम्र 22 वर्ष
2— नसीम पुत्र शकूर उम्र 52 वर्ष नंबर
3— सज्जाद अहमद पुत्र ताहिर उम्र 50 वर्ष
4— मुरसलीन पुत्र अली हसन उम्र 38 वर्ष
5— अशरफ पुत्र अली हसन उम्र 45 वर्ष नंबर
6— अशरफ असगर उम्र 37 वर्ष
7— मुस्तफा पुत्र अली हसन उम्र 35 वर्ष सभी निवासी मोहल्ला पांव धोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार एवं
8— इकराम पुत्र यासीन उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद हरिद्वार।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *