रतनमणी डोभाल। SDIMT College Haridwar
स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के एमबीए, बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं ने ओ0एन0जी0सी0 देहरादून में जाकर शैक्षणिक भ्रमण किया। ओ0एन0जी0सी की तरफ से विनय गुप्ता एवं निर्मला ने संस्थान के छात्रों को ओएनजीसी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। SDIMT College Haridwar
उन्होंने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। यह भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में 77 प्रतिशत और गैस के उत्पादन में 81 प्रतिशत का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना आयोग के रूप में 14 अगस्त 1956 को हुई। SDIMT College Haridwar
संस्थान की निदेक्षक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाता रहता है जिससे उनको भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिले। कोर्डिनेटर ऋतिका कौशिक, एम0बी0ए0 एवं अंजुम सिद्दिकी, बीसीए ने छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया एवं संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ0 राहुल ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संस्थान की और से मितंाशी विश्नोई व शादाब मलिक ने छात्रों को औद्योगिक भ्रमण के लिए मार्ग दर्शन किया। भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं में आदित्य, दीक्षा, अनुराग कश्यप, वंश, पूर्णिमा, श्रेया, अमनदीप, हीना, कार्तिक, जानकी, पायल, श्वेता, निखिल, रॉबिन, चंचल, उज्जवल, देव, हिमांशु, ऐशिका, गौरव, शिविका, अंशु, प्रिया, साक्षी, सिमरन, अर्चित, आशीष, संजना, राज, नेहा सहित कुल 58 छात्र-छात्राऐं रही।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था
- Haridwar Viral News होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूट, तीन बदमाशों की तलाश, राठी का नाम लिया, नाकेबंदी
