डबल मर्डर Double Murder In Uttrakhand
अतीक साबरी।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। बुधवार रात जनपद के रुद्रपुर स्थित ट्रांसिट कैंप थाने में रहने वाले संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई । हमलावर रात को उनके घर में घुसा और दोनों पर तेज हमला शुरू कर दिया।
चीख पुकार सुनकर संजय यादव की मां गौरी मंडल भी बाहर आई और हमलावर ने उन पर भी चाकू से हमला किया और वहां से फरार हो गया। पुलिस को हत्याकांड के बारे में हम सुराग लगे हैं। जिसमें यह बात सामने आई है कि संजय यादव के ही पुराने पड़ोसी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है।
हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान संजय यादव और आरोपी पड़ोसी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह कहीं और जाकर रहने लगा था। इस बीच पुरानी रंजिश में आरोपी पड़ोसी ने संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी ।
पुलिस आरोपी पड़ोसी की तलाश कर रही है मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और उसकी शादी रुद्रपुर के आजाद नगर में सोनाली से हुई थी तब से वह यहां घर जमाई बनकर रह रहा था संजय यादव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था ।
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

- Haridwar Viral News शिकार की तलाश में पेड़ पर फंसा गुलदार, बेहोश करके उतारना पड़ा नीचे

- विजिलेंस का बड़ा धमाका: 20 हजार की रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, एक प्रधानाध्यापक भी दबोचा

- Uttrakhand Road Accident : ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर 4 की मौत, गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक में जा घुसी कार


