देहरादून में पत्रकार की हत्या का मुकदमा दर्ज, कौन है जिस पर लगा है आरोप, क्या हुआ था

देहरादून में पत्रकार की हत्या का मुकदमा दर्ज, कौन है जिस पर लगा है आरोप, क्या हुआ था

देहरादून में पत्रकार की हत्या

देहरादून जाखन क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत सामान्य नहीं थी। पंकज मिश्रा के भाई ने घटना की रात को अपने भाई के साथ जानलेवा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है​ कुछ दिन पहले पकंज मिश्रा ने फेसबुक पर सीएम पुष्कर सिंह धामी व अन्य लोगों के संबंध में अनर्गल बयानबाजी की थी। लेकिन बाद में माफीनामा भी लिखा था।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 15 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। मृतक के भाई अरविंद मिश्रा द्वारा राजपुर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, अमित सहगल अपने कुछ साथियों के साथ एक ‘गैंग’ बनाकर पंकज मिश्रा के घर में जबरन दाखिल हुआ। आरोप है कि इन लोगों ने पंकज मिश्रा के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया।

देहरादून में पत्रकार की हत्या

देहरादून में पत्रकार की हत्या का मुकदमा दर्ज, कौन है जिस पर लगा है आरोप, क्या हुआ था
देहरादून में पत्रकार की हत्या का मुकदमा दर्ज, कौन है जिस पर लगा है आरोप, क्या हुआ था

गंभीर बीमारी का फायदा उठाकर किया हमला
तहरीर में बताया गया है कि मारपीट के दौरान जब पंकज मिश्रा के मुंह से खून निकलने लगा, तो हमलावरों में से एक ने चिल्लाकर कहा— “यह हार्ट और लिवर का मरीज है, इसके पेट और सीने पर ही मारो।” इसके बाद अमित सहगल ने उनके सीने और पेट पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाए और कहा कि— “बस इतने में ही इसका काम तमाम हो जाएगा।”

परिजनों के साथ बदसलूकी और मोबाइल छीना
आरोप है कि हमलावरों ने पंकज मिश्रा का मोबाइल छीन लिया। जब उनकी पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। हमलावर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पंकज ने एक राहगीर के फोन से पुलिस को सूचना दी।

अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम
परिजनों के मुताबिक, डर और चोट के कारण पंकज उस रात मेडिकल के लिए नहीं जा सके। 16 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे, पंकज ने दर्द से कराहते हुए अपनी पत्नी को आवाज दी। जैसे ही वह बिस्तर से उठने की कोशिश करने लगे, वे अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। पड़ोसियों की मदद से उन्हें तुरंत दून अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share News