कर्ज बना काल: हरिद्वार में दोस्ती हुई शर्मसार, डेढ़ लाख के लिए दोस्त को दिया ‘मौत का इंजेक्शन’
अतीक साबरी:-हरिद्वार (ज्वालापुर): धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से दोस्ती और विश्वास के कत्ल की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने रूह कंपा दी है। महज ₹1.5 लाख के कर्ज से बचने के लिए एक नशेड़ी युवक ने अपने ही जिगरी दोस्त को नशे की ‘ओवरडोज’ देकर मौत की नींद सुला दिया। ज्वालापुर पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी कातिल दोस्त को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

लापता बेटे की झाड़ियों में मिली लाश
मामला 24 दिसंबर 2025 का है, जब रायवाला निवासी 25 वर्षीय सहजल उर्फ साहिल भदौरिया अपने दोस्त के साथ घर से निकला और रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। 27 दिसंबर को मां वैशाली देवी ने ज्वालापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस तलाश में जुटी ही थी कि 30 दिसंबर को लालपुल के पास झाड़ियों में साहिल का गला-सड़ा शव मिलने से हड़कंप मच गया।
साजिश: ‘नशा’ बना हत्या का हथियार:-एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जब ज्वालापुर पुलिस ने तफ्तीश की सुई घुमाई, तो मृतक का दोस्त आर्य गिरी शक के घेरे में आया। 2 जनवरी को पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए:
पुरानी दोस्ती, नया दुश्मन: साहिल और आर्य गिरी पुराने दोस्त थे और कभी कपड़ों के व्यापार में पार्टनर थे।कर्ज का बोझ: आर्य गिरी को साहिल के ₹1.5 लाख चुकाने थे। नियत खराब हुई तो उसने साहिल को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया।
ओवरडोज का खेल: दोनों नशे के आदी थे। आरोपी ने चालाकी से एविल और स्मैक का एक ऐसा घातक ‘डेथ कॉकटेल’ तैयार किया जिसे साहिल सहन न कर सके। खुद थोड़ी डोज ली और दोस्त की नस में ‘हेवी डोज’ उतार दी।
मरने के लिए छोड़ा: इंजेक्शन लगते ही साहिल बेदम होकर झाड़ियों में गिर गया। आरोपी उसे तड़पता छोड़ उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया।
पुलिस की बड़ी कामयाबी:-विवेचना अधिकारी व.उ.नि. खेमेन्द्र गंगवार और उनकी टीम ने साइंटिफिक और जमीनी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल खाली इंजेक्शन सीसी (एविल), दो सिरिंज और प्लास्टिक के रैपर बरामद कर लिए हैं।”आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने उधारी न चुकानी पड़े, इसलिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या (धारा 103(1) BNS) और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।”
– कोतवाली ज्वालापुर पुलिस गिरफ्तार आरोपी का विवरण:नाम: आर्य गिरी (25 वर्ष)निवासी: दुर्गा घाट, खड़खड़ी, हरिद्वार।.
पुलिस टीम की सराहना:सफल खुलासे में व.उ.नि. खेमेन्द्र गंगवार, चौकी प्रभारी समीप पाण्डेय, कॉन्स्टेबल अमित गौड़ और राजेश बिष्ट की मुख्य भूमिका रही।

