कुणाल दरगन।
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर क्षेत्र में मालती देवी नाम की महिला के गले से चेन लूटने के आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ज्वालापुर में ही दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों शराब पीने के आदी थी और उनके पास शराब पीने के पैसे नहीं थे, इसकी वजह से उन्होंने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। वहीं दूसरी ओर एक आरोपी की बहन सरकारी नौकरी में है जिसकी स्कूटी मांगकर दोनों ने वारदात की थी। पुलिस ने स्कूटी भी सीज कर दी है। वही लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है।
ज्वाालपुर थानेदार प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को ज्वालापुर के आर्यनगर में मालती देवी बाजार में सब्जी खरीदने निकली थी। जहां स्कूटी सवार बदमाशों ने उसकी चेन लूट ली थी। दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में इनके बारे में सबूत मिला था। इसके आधार पर पुलिस दोनों की तालाश कर रही थी।
शुक्रवार को पुलिस शिवमूर्ति तिराहे पर गश्त कर रही थी इसकी दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की शिनाख्त मोंटी धीमान उर्फ विक्रांत धीमान पुत्र शिवकुमार धीमान निवासी पूर्वी नाथ नगर ज्वालापुर, आशु चौधरी पुत्र हरपाल चौधरी, निवासी बूढी माता मंदिर हनुमंतपुरम कनखल के रूप में हुई है।

शराब पीने के नहीं थे पैसे तो महिला के गले से लूट ली चेन, दबोचे गए दोनों चेन लुटेरे
Share News