घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने बदमाश को पकड़ा
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर
कलियर पुलिस ने मेहवड़ पुल के पास बने शमशान घाट के पास से एक युवक को देशी तमंचे के साथ पकड़ा है, पकड़ा गया युवक किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में था, पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, एसओ मनहोर सिंह भंडारी ने बताया की पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम तनवीर निवासी हीरो जिम वाली गली सत्ती मोहल्ला रुड़की बताया है आरोपी के पास से देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा है आरोपी का चालान कर दिया है!
Share News