बाईक सवार चैन स्नेचरों की पुलिस को खुली चुनौती-सिपाही के बाद जल संस्थान कर्मचारी की चैन झपटी.
अतीक साबरी:-
रुड़की। जल संस्थान कर्मचारी के गले में पहली चैन को लेकर बाईक सवार झपट्टा मारकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को अंबर तालाब रुड़की निवासी नीरज रावत ने तहरीर देकर बताया कि वह ज्वालापुर जल संस्थान में कार्यरत है। 15 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वह स्कूटी पर सवार होकर अपने तीन अन्य दोस्त जिसमे दो दूसरी बाइक पर सवार थे उनके साथ नगर निगम से कलियर की ओर जा रहे थे तभी एक पल्सर बाईक पर सवार दो युवक पीछे की ओर से आए और गले में पहनी चैन झपट कर फरार हो गए। उनका पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आ पाई। सूचना पुलिस को दी थी और तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने अभी तक तहरीर भी नही ली। वहीं इस संबंध में सीओ विवेक कुमार का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

चेन स्नैचरों का रुड़की में आतंक, सरकारी कर्मचारी की चेन लूट फरार


Share News