चुनाव में बटने वाली अवैध शराब के जखीरे को कलियर पुलिस ने पकड़ा,
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर
कलियर पुलिस ने नशा मुक्ति देव भूमि अभियान व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कलियर थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से चुनाव में सप्लाई होने वाली अवैध 20 पेटी देशी शराब पकड़ी है, पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है,
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की चेकिंग के दौरान कलियर क्षेत्र के हद्दीपुर कलियर मार्ग से ओमनी वेन से 15 पेटी देशी शराब की पकड़ी है, पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विपिन निवासी मनुबांस भगवानपुर बताया है,आरोपी शराब को चुनाव में सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे थे, वही दूसरी और रांघड़वाला तिराहे के पास भी एक स्कार्पियो कार से 5 पेटी देशी शराब की पकड़ी है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिल निवासी हलजोरा थाना भगवानपुर बताया है आरोपित का चालान कर दिया गया है! वही थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म करने का काम किया जाएगा, नशे बेचने वालो को हर हाल में जेल जाना पड़ेगा!
पुलिस टीम
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह
कांस्टेबल अरविन्द, राकेश, आबिद अली, सुबोध कुमार, सोफिया अंसारी!