उत्तराखण्ड: कोरोना से सात की मौत, बैंक घोटाले में सीबीआई केस, बच्ची से रेप का आरोपी बाबा गिरफ्तार

कुणाल दरगन।
उत्तराखण्ड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ रहा है। सोमवार को भी कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई। उत्तराखण्ड में मरने वालों की संख्या एक हजार एक सौ बासठ हो गई है। वहीं सोमवार को उत्तराखण्ड में 376 ​कोरोना के मामले सामने आए हैं। अभी तक कोरोना के राज्य में 71 हजार से अधिक केस आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की है। यह टीम दैनिक तौर से राज्यपाल महोदया की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी करेगी। संस्थान के डीन हॉ​स्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा जी ने बताया कि राज्यपाल महोदया को दोपहर के समय एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। इससे पूर्व उनका सीटी स्केन किया गया और कोविड परीक्षण के लिए सैंपल लिया गया। साथ ही अन्य सभी जरुरी जांचें भी की गई हैं।

——————
20 करोड़ के बैंक फ्रॉड में सीबीआई केस
देहरादून। यूनियन बैंक की गाजियाबाद स्थित शाखा में करीब बीस करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई देहरादून ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने धोखाधड़ी को लेकर किराना फर्म, फर्म मालिक, कई अन्य फर्म, गारंटर और अज्ञात बैंक के सरकारी कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। यूनियन बैंक की रीजनल मैनेजर सरोज दास ने ज्वाइंट डायरेक्टर (सीबीआई) लखनऊ को इस केस को लेकर बीते दो अक्तूबर को लिखित शिकायत भेजी। कहा कि गोविंदा इंटरनेशनल दिल्ली के फर्म संचालक ने वर्ष 2017 में गाजियाबाद में कौशाम्बी स्थित यूनियन बैंक शाखा से क्रेडिट लिमिट (संपत्ति के सापेक्ष लोन) लिया। बैंक ने 15 करोड़ रुपये का लोन जारी करते हुए फर्म का स्टॉक और कुछ संपत्तियों को बंधक रखा। आरोप है कि इसके बाद फर्म संचालक ने धोखाधड़ी से बैंक में बंधक रखा स्टॉक बेच दिया। बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर सीबीआई देहरादून शाखा ने यह केस दर्ज किया। आरोपियों में गोविंदा इंटरनेशनल, शॉप नंबर 1062, गांधी गली फतेहपुरी दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, केशव जोशी संचालक गोविंदा इंटरनेशनल निवासी चरखी वाला चौक, चावड़ी बाजार दिल्ली, पवन कुमार शर्मा, गारंटर, गांधी गली, चांदनी चौक, दिल्ली, मैसर्स एगसन ग्लोबल प्रावइेट लिमिटेड दिल्ली, मैसर्स एएसएम ट्रैक्सिम प्राइवेट लिमिडेट दिल्ली, मैसर्स आरएम एंड एसोसिएट्स , मंगलम ग्रीन पार्क हसनपुर दिल्ली रोड सहारनपुर उत्तर प्रदेश, ग्लोबल वैल्यूस एंड एसोसिएट्स, करुणा कुंज सेक्टर तीन, द्वारका नई दिल्ली शामिल हैं।

—————
रेप का आरोपी कलुयगी बाबा गिरफ्तार
हरिद्वार नगर कोतवाली के संत बाहुल्य इलाके में सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म से करने के आरोप में फरार चल रहा कथित बाबा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी बाबा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को हरिद्वार कोतवाली में भूपतवाला क्षेत्र की एक महिला ने मासूम बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि वह अपने परिवार के साथ एक बाबा के घर पर किराए पर रहती थी। अक्सर घर से बाहर आने जाने के दौरान वह अपनी मासूम बेटी की देखरेख का जिम्मेदारी मकान मालिक बाबा को देकर चले जाते थे, उस दौरान ही बाबा उनकी बेटी से दुष्कर्म करता रहा। यह सिलसिला करीब डेढ़ माह से चल रहाथा। पिछले कई दिन से उसकी बेटी गुमसुम रहने लगी थी, जब बेटी को विश्वास में लेकर जब​ बातचीत कीगई थी तब उसने आपबीती बयां की थी। एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी ने बताया कि आरोपी बाबा मुनीश्वर दास निवासी भूपतवाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

———————


पुल गिरने के मामले में मुकदमा दर्ज
टिहरी गढवाल। टिहरी गढ़वाल में गूलर में बन रहे पुल के एक हिस्से के​ गिरने से हुए हादसे में मुनिकी रेती थाने में कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यदायी संस्था डीसीआर टिहरी ये निर्माण करा रही थी। रविवार रात हुई इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस सम्बंध में निर्माणदायी संस्था के विरुद्ध चौकी गूलर के कनिष्ठ अजयवीर की ओर से धारा 288, 337/338, 304A के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

—————
आईबी अफसर बताकर युवती के साथ ठगी
देहरादून। आईबी अफसर बताकर एक युवक ने देहरादून युवती की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी कर दी। आरोपी उज्जवल गोस्वामी से पीडित युवती मानसी राणा निवासी निरंजनपुर का संपर्क सोशल साइट इंस्टाग्राम पर हुआ था और आरोपी युवक ने अपने आप को आईबी में अफसर बताकर एक फर्जी इंटरव्यू भी करा दिया और युवती से विभिन्न मौकों पर करीब एक लाख रुपए की रिश्वत ले ली। इस मामले में पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

———————
कार खाई में गिरी इंजीनियर की मौत
नैनीताल। नैनीताल जनपद के भीमताल में एक कार खाई में गिरने से जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई जबकि अन्य कर्मचारी घायल हो गए है। घटना के अनुसार सोमवार को पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन हरीशताल मोटर मार्ग पर काम करने के लिए कुछ लोग पिकअप में जा रहे थे। कौंता के समीप अचानक पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी। हादसे में बागेश्वर निवासी मनोज कुमार (35) की मौत हो गई, जबकि कौंता निवासी हिम्मत बिष्ट (62), पटरानी निवासी दलीप राम (48) व स्यूड़ा निवासी गोपाल सम्भल (30) गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को हल्द्वानी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

————
14 साल की किशोरी से किया दुष्कर्म
रूडकी। 14 की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आरोपी युवक भूरा पुत्र अली अहमद निवासी कलियर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सों के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि भूरा पडोस में रहने वाली किशोरी को बहला कर अपने साथ ले गया और उसके बाद मुंह काला किया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।

————
सरकारी योजना के नाम पर छात्राओं से ठगी
रूडकी। रूडकी के खानपुर इलाके में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर छात्राओं से ठगी के मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गद्धिावाली गांव की रूपा पुत्री वीरम सिंह से उसके पिता के दोस्त ने सरकारी योजना से दो लाख रुपए का अनुदान दिलाने की बात कही। वहीं रूपा ने टोडा कल्याणपुर में रहने वाली अपनी मौसी रेखा की बेटी निधि और छवि भी इसके इसके लिए राजी कर लिया। इसी बीच उसके पिता के दोस्त ने छात्राओं से पचास हजार रुपए मांगे जो सरकारी विभागों को देने के लिए कहा गया। पैसे देने के बाद भी जब काम नहीं हुआ तो पैसे मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

—————


पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए कॉपरेटिव बनाये जाएंगे
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए कॉपरेटिव बनाये जाय। जिससे पशुपालक दुग्ध उत्पादन और उसकी मार्केटिंग का कार्य करेंगे तो उनके शुद्ध लाभ में वृद्धि होगी। दुग्ध और उससे बनने वाले उत्पादों के लिए ग्रोथ सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इसके लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटे, इस दिशा में पशुपालन विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। सालभर में कई दुर्घटनाएं घास लाते समय गिरने एवं जंगली जानवरों की वजह से हो जाती हैं। दुधारू पशुओं के लिए पर्याप्त आहार की व्यवस्था घरों तक कैसे हो सकती है, इसकी व्यवस्था की जाय। उत्तराखण्ड में महिलाएं हर दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं, उनको कौशल विकास की अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाय, तो और अच्छा परिणाम मिलेगा।

Share News
error: Content is protected !!