man duped after friendship on facebook

अंजाम—ए—इश्क: तीन बच्चों की मां ने युवक के इश्क में बुन डाली खुद ही अपहरण स्टोरी, पुलिस ने पकड़ा

कुणाल दरगन।
इश्क अंधा होता है ये तो आपने पढ़ा होगा लेकिन इसकी आंखों देखी हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां युवक के प्रेम में दीवानी तीन बच्चों की मां ने खुद की अपहरण स्टोरी बुन डाली। पुलिस ने महिला को छह सौ किमी दूर जम्मू से बरामद किया है। वहीं बताया जा रहा है कि महिला की युवक से पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी और कुछ दिन में ही महिला इश्क में ऐसी बांवरी हुई कि 24 नवंबर को अपना सबकुछ छोड़कर वो युवक के साथ पहले दिल्ली और वहां से वाया हवाई मार्ग जम्मू जा पहुंची। लेकिन इससे पहले वो ऐसे सबूत छोड़ गई कि परिजनों ने अपहरण को लेकर पुलिस पर दबाव बना डाला। वहीं पुलिस ने पड़ताल निकाली तो महिला की लोकेशन जम्मू में पाई गई और इसके बाद महिला केा बरामद कर लिया गया।

———
कैसे बुनी महिला ने अपहरण की कहानी
ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महिला शादीशुदा है और एक स्कूल में काम करती है। महिला की पहचान फेसबुक के जरिए जम्मू निवासी एक अविवाहित युवक से हुई। महिला युवक के साथ जाना चाहती थी और उसने इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया। महिला ने जाने से पहले अपने मायके और ससुराल में ये बात प्रचातिर की कि उसका कुछ लड़के पीछा कर रहे हैं और उसका अपहरण किया जा सकता है। यही स्टोरी उसने अपने स्कूल में भी अपने जान पहचान के लोगों को बता दी। 24 नवंबर को महिला सुबह स्कूल के लिए निकली और शाम को अपनी स्कूटी, बैग व आदि सामान ज्वालापुर रेगुलेटर पुल के पास छोड़ गई। छोड़ा भी ऐसे कि पुलिस को लगे कि वाकई ​महिला का अपहरण हुआ है।

—————
युवक खुद महिला को लेने पहुंचा हरिद्वार
वहीं महिला के प्यार में पागल युवक महिला केा लेने हरिद्वार आ गया। दोनों यहां से पहले दिल्ली पहुूंचे और वहां से वाया प्लेन जम्मू पहुंच गए, जहां दोनों आराम से रह रहे थे और यहां परिजनों के दबाव में पुलिस की नींद हराम थी। बहरहाल महिला को पुलिस वापस ले आई है।

—————
युवक पहले भी कई शादीशुदा महिलाओं को भगा चुका है
वहीं जांच में ये भी बात सामने आई कि जिस युवक की खातिर महिला ने अपना सबकुछ छोड़ा था, वो युवक इससे पहले भी दो महिलाओं को झांसा देकर अपने साथ ला चुका है। युवक फेसबुक पर शादीशुदा महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाता है और फिर उन्हें लेकर फुर्र हो जाता है। युवक जम्मू में इस काम के लिए काफी चर्चित भी है।

Share News
error: Content is protected !!