IMG 20201223 WA0044

हरिद्वार की बेटी के लिए सड़कों पर उतरे 223 लोगों पर फिर मुकदमा, अब तक 700 लोगों पर केस, पढें नाम


कुणाल दरगन।
हरिद्वार की बेटी के लिए सड़कों पर उतरने वाले शहर के खासोआम पर पुलिस अब तक चार मुकदमें कर चुकी है। पहले तीन मुकदमें करीब 480 लोगों के खिलाफ किए गए, जिसमें कांग्रेस नेता भी शामिल था। वहीं बुधवार रात को ऋषिकुल पर जाम लगाने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नगर केातवाली में चैथा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें करीब 223 लोगों पर मुकदमें दर्ज किए गए। इनमें से 23 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें वासू शर्मा निवासी भीमगोड़ा, श्रेय शास्त्री निवासी हरकी पैड़ी, पारस निवासी विवेक विहार ज्वालापुर, करण शर्मा निवासी कनखल, शिवांग चैहान निवासी शिवलोक रानीपुर,जय भारद्वाज निवासी कनखल, वरुण भारद्वाज निवासी कनखल, पल्लवी, विवेक राजपूत, शुभम, साहिल, युवराज शर्मा, सोहन सिंह पंवार, गौरव कश्यप, अरविंद शर्मा, प्रभात चैधरी, शुभम कौशिक, हर्षित धीमान, सागर, तुषार शर्मा, वरुण शर्मा, पवन कोहली निवासी पीडब्ल्यूडी मायापुर शामिल हैं। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 यानी बलवा करने और और धारा 341 यानी किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं बुधवार को ही ज्वालापुर पुलिस ने 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें 80 को नामदज किया गया था। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के लोग शामिल हैं और कई काॅलेज छात्र भी शामिल हैं।

—-
मुकदमें वापस ले सरकार वरना होगा बड़ा आंदोलन
वहीं कांग्रेस नेता अनिल भास्कर ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर लोगों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के इशारे पर मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। अगर तीन दिन के भीतर मुकदमें वापस नहीं हुए तो 28 दिसंबर से मदन कौशिक के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दूसरे आरोपी राजीव कुमार के स्थानीय मददगारों जिनमें राजनीतिक लोग भी शामिल हैं की जांच की जानी चाहिए। प्रेस वार्ता में सतपाल ब्रह्मचारी, नीतू बिष्ट, प्रशांत बहुगुणा, अरविंद शर्मा, विभाष मिश्रा आदि लोगा उपस्थित रहे।

—-
पंजाबी समाज परिवार से मिला
वही उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा, कामिनी सडाना, मोनिका चुघ, मीनाक्षी छाबडा, दीपिका भारद्वाज, स्वाति भाटिया, निधि चावला, अंजू ओबराय, वीना ज्योति आहूजा, पूनम मखीजा, राम अरोडा, अनिल पुरी, परवीन गाभा, कुंज भसीन आदि ने पीडित परिवार से मिलकर आरोपी राजीव कुमार की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर सुनील अरोडा ने कहा कि जिस मकान में घटना हुई उसे गिरा देना चाहिए और मुख्य आरोपी राम तीरथ को रिमांड पर लेकर पूछना चाहिए कि उसके साथ कौन-कौन से लोग अपराध में शामिल थे।

Share News