कुणाल दरगन।
पूर्व सीएम हरीश रावत के ओएसडी रहे और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी ने नोटिस का तोहफा दिया है। उनकी पत्नी सपना श्री की शिकायत पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ महिला हेल्पलाइन नोटिस जारी करने जा रही है। वहीं अभी तक जनता की समस्याएं सुलझाने का दावा करने वाले कांग्रेसी नेता अब महिला हेल्प लाइन की चौखट पर खड़ें होकर अपनी पत्नी के आरोपों का सामना करेंगे। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व उनकी पत्नी सपना श्री ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि उनके पति पुरुषोत्तम शर्मा अपने घर में किसी दूसरी युवती के साथ रह रहे हैं। सपना श्री ने वैष्णवी अर्पाटमेंट कनखल स्थित घर पर उन्हें रंगे हाथों पकड़ने का दावा भी किया था। इस मामले में कनखल थाने में उनके द्वारा तहरीर भी दी गई थी, अब पुलिस ने उस मामले को महिला हेल्प लाइन भेज दिया है। जहां से उनको नोटिस जारी किया जा रहा है।
थी।
कनखल पुलिस ने दंपति के बीच हुए विवाद को महिला हेल्प लाइन को ट्रांसफर कर दिया है। महिला हेल्प लाइन प्रभारी मीना आर्या की माने तो कनखल थाने से प्रकरण यहां ट्रांसफर हो चुका है। जल्द ही मामले की काउंसलिंग शुरु होगी, इस बाबत दोनों पक्षों को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर जब कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिसके कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।
————
मैं व्रत रखूंगी लेकिन पति को गलती की सजा दिलवाकर रहूंगी
वहीं करवाचौथ के मौके पर सपना श्री ने कहा कि मैं अभी तक उनकी पत्नी हूं और एक पत्नी का धर्म पूरी परंपरा के अनुसार ही निभाउंगी। उन्होंने कहा कि आज व्रत रखकर मैं अपना फर्ज पूरा करूंगी। लेकिन जो मेरे पति ने शादीशुदा होने के बाद भी अपराध किया है, उसकी सजा मैं उन्हें दिलाकर ही रहूंगी।
ये भी पढ़े: पूर्व सीएम के करीबी कांग्रेसी नेता पर पत्नी ने लगाया बेवफाई का आरोप, देखें वीडियो