नौकरी लगाने के नाम पर बैंककर्मी ने की जबरदस्ती, फोटो वायरल करने की धमकी, मुकदमा

adv.

विकास कुमार।
बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से जबरदस्ती करने और मना करने पर युवती के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोपी बैंकर्मी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना ज्वालापुर थाना क्षेत्र की है। पीडित युवती ने पुलिस को बताया कि इंदुशेखर जगता पुत्र गिरीश जगता निवासी मौहल्ला मेहतान, ज्वालापुर ने युवती को बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही थी और करीब दो माह पहले आरोपी ने रात करीब नौ बजे युवती को अपने सीनियर अफसर से ​मिलाने की बात कही थी और दावा किया था कि इस मुलाकात के बाद उसकी नौकरी पक्की हो जाएगी।
युवती आरोपी के कहे अनुसार सेक्टर दो बेरियर के पास पहंची जहां युवती को आरोपी ने कार में बिठा लिया। इसके बाद युवती को कपडे उतारने के लिए बोला गया और मना करने पर उसके साथ जबदरस्ती की। यही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। लोक लाज के कारण युवती ने पुलिस को नहीं बताया और बाद में आरोपी के हौंसले बढ गए और आरोपी उसे परेशान करने लगा। यही नहीं आरोपी ने युवती को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ युवती ने ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

नोट: खबरें पाने और देने के लिए हमें व्हट्सएप करें: 8267937117

Share News
error: Content is protected !!