चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और उसके दोस्त पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में नगर केातवाली पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। वहीं घटना हरिद्वार कोतवाली एरिया के एक धर्मशाला की बताई जा रही है।
नगर कोतवाली पुलिस ने मुताबिक महिला की शादी कुछ समय पहले प्रवीण कौशिक नाम निवासी शिवालिक नगर नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था और नौबत तलाक तक पहुंच गई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति प्रवीण कौशिक के मित्र अनिल शर्मा ने उसे फोन करके कहा कि तुम्हारा विवाद निपटवा देता हूं और इसके लिए अनिल शर्मा ने मुझे हरिद्वार स्थित एक धर्मशाल में बुलाया।
वहां पति भी मौजूद था और इस बीच दोनों ने विवाहिता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं इस दौरान मेरा वीडियो भी बनाया और मुझे धमकाने लगा कि अगर तलाक के पेपर पर साइन नहीं किया और मकान खाली नहीं किया तो ये वीडियेा वायरल कर दिया जाएगा। नगर केातवाली पुलिस ने प्रार्थीया की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तराखण्ड: पति ने दोस्त के साथ मिलकर किया पत्नी से गंदा काम, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
Share News