Suicide

पुजारी ने खुद को गोली मारकर की सुसाइड, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

कुणाल दरगना
हरिद्वार के जवालापुर थाना क्षेत्र की शहर विहार कॉलोनी में 40 साल के पुजारी ने खुद को गोली से उडा दिया। घटना करीब तीन बजे की है। मृतक विनीत विनीत शास्त्री वाशिंकर पुत्र श्री गोपाल शास्त्री वाशिंकर निवासी 12 शरद विहार कॉलोनी निकट अवधूत मंडल आश्रम अपनी मां के साथ अकेला रहता था जबकि उसके दो भाई शहर से बाहर रहते हैं। विनीत शास्त्री की शादी नहीं हुई थी और वो पूजा पाठ का काम करते थे।
गोली की आवाज सुनकर मां कमरे में पहुंची तो विनीत लहूलुहान पडा था। आस—पास के लोग उसे सिटी अस्पताल तक ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी रिवाल्वसर और तीन जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद किया है। मैके से एक सुसाइड नोट मिला है। ज्वालापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सुसाइड नोट के मुताबिक विनीत परेशान चल रहा था और अपने जीवन से उब जाने का कारण उसने लिखा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं। वही परिजनों ने इस पर हैरानी जताई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। विनीत ने अपने सिर पर गोली मारी थी। विनीत का मोबाइल फोन और उसके मित्रों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!