चंद्रशेखर जोशी।
लडकी बनकर लडकियों को पहले फेसबुक पर रिकवेस्ट भेजना ओर फ्रेंड रिकवेस्ट स्वीकार होने के बाद लडकियों के फोटो डाउनलोड और एडिट कर संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी जालसाज को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूलरूप से चंपावत का रहने वाला है और हरियाणा के एक होटल में काम करता था। पुलिस का दावा है कि आरोपी अभी तक तीस से 35 महिलाओं और युवतियों को शिकार बना चुका है, फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली तैयार कर रही है।
———
कैसे आया पकड में
कुछ समय पहले चंपावत के थाना रीठा साहब में एक लडकी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि एक लडका उससे दोस्ती नहीं करने पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की तो पाया कि जिस फेसबुक आईडी से लडकी को बलेकमेल करने का काम किया जा रहा था, वो आईडी दीपक सिंह बोहरा पुत्र भूपाल सिंह बोहरा निवासी ग्राम बसौटा, थाना पाटी जनपद चंपावत चला रहा है। और वर्तमान में कैथल में होटल गुडविल में काम कर रहा है, पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
————
बना चुका है 35 महिलाओं को निशाना
चंपावत पुलिस का दावा है कि आरोपी चंपावत व अऩ्य क्षेत्र की लड़कियो/महिलाओं को लड़की की फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर उनको फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजता था । रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद अभियुक्त द्वारा फेसबुक एवं व्हटसअप के माध्यम से उनकी फोटो को डाउनलोड कर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया मे गलत तरीके से वायरल करने की धमकी महिलाओं को उससे सम्बन्ध बनाने हेतु ब्लेकमेल करता था। अभियुक्त द्वारा अबतक लगभग 30-35 महिलाओ/लड़कियो को ब्लेकमेल किया जा चुका है ।