एक हज़ार रुपये के लिए युवक को चाकू से गोदकर मार डाला

एक हज़ार रुपये के लिए युवक को चाकू से गोदकर मार डाला
अतीक साबरी:-
रूड़की:-उधार लिए एक हजार रुपये वापस न देने पर शहर से सटे ढंडेरा गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चाकू के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों के बीच पहले थी गहरी दोस्ती
सोमवार रात को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में कमरुजमा का गांव के एक युवक हबीब उर्फ गुलजार से विवाद चला आ रहा है। दोनों के बीच पहले गहरी दोस्ती थी। किसी बात पर सोमवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
सोमवार रात को कमरुजमा पैदल घर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह एक डेयरी के पास पहुंचा तो यहां पर पहले से मौजूद हबीब उर्फ गुलजार ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जान बचाने के लिए कमरुजमा काफी दूर तक दौड़ा, लेकिन हबीब उस पर काफी समय तक चाकू से वार करता रहा। काफी खून बहने से कमरुजमा जमीन पर गिर पड़ा,मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना पर रात में ही पुलिस ने मृतक के भाई अब्दुल कादिर की तहरीर पर हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तहरीर में गांव के ही दो व्यक्ति इमरान और इखलाक पर हबीब को हत्या करने के लिए उकसाने का भी आरोप है। तीन माह पहले भी आरोपित इसी तरह से हमला कर चुका है।

पुलिस ने आरोतिप को किया गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रात में ही पुलिस की टीमों ने आरोपित की धड़पकड़ के लिए दबिश दी। उसे बूचड़ी फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि कमरुजमा ने उससे एक हजार रुपये लिए थे। कई बार उसने रुपये मांगे, लेकिन वह वापस नहीं कर रहा था। जिसके बाद वह रंजिश रखने लगा था।

Share News
error: Content is protected !!