अतीक साबरी:-
पिरान कलियर
कलियर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन युवको को स्मैक की भारी मात्रा के साथ पकड़ा है, पुलिस ने इनके पास से 209.40 ग्राम स्मैक पकड़ी है,पुलिस ने तीन युवको पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, कलियर एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की सोमवार देर शाम पुलिस ने शैतान चौक के पास से जीशान निवासी खेलड़ी भगवानपुर व शौकीन निवासी कोतवाली नगर सहारनपुर को 60. 35 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है, दोनों के पास से 30 ग्राम से अधिक मिली है दूसरी और इमलीखेड़ा मार्ग से जाबिर निवासी वार्ड न8 मोहल्ला अंसारी फतेहगंज वेस्ट बरेली को 149. 5ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है पुलिस ने सभी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है! वही कलियर एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की कलियर धार्मिक स्थल है और यहां पर नशे का कारोबार करने वालो को बक्शा नहीं जाएगा जो भी समाज में जहर बेचने का काम करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा, नशे के कारोबार करने वालो पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है जिससे नशे का कारोबार करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है, वही पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगो ने प्रशंसा की है! पकड़ी गई स्मैक की बाजारी कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है,
पुलिस टीम में
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी
धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गैंगवार
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह
कांस्टेबल राहुल नेगी, अलियास, सुबोध, जमशेद आदि शामिल रहे!

कलियर: यूपी से उत्तराखंड में हो रही थी स्मैक की तस्करी पुलिस ने तीन दबोचे,
Share News