लापता बच्चों के लिए फरिश्ता बनी कलियर पुलिस, परिजनों से मिलवाया..
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने दरगाह क्षेत्र से परिवार से बिछड़ कर लापता हुए बच्चे को कुछ ही घंटों में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।बच्चे को पाकर परिजनो ने कलियर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार शेरगढ़ी थाना सिसाना जिला रियासी जम्मू कश्मीर निवासी मोहम्मद मंसूर अपने परिवार के साथ दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आये हुए हैं।बुधवार की शाम करीब 6 बजे जब वह अपने परिवार और बच्चे के साथ दरगाह साबिर पाक में जियारत करने पहुचे थे।इसी बीच उनका 4 वर्षीय बेटा मोहम्मद आसिफ उनसे बिछड़कर लापता हो गया।परिजनों ने पहले तो आसपास में काफी तलाश किया लेकिन।जब कुछ पता नही चला तो कलियर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी टीम के साथ तत्काल बच्चे की तलाश में जुट गए।और दरगाह के आसपास के सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगो की मदद से बच्चे को करीब 3 घण्टे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया।बच्चे को पाकर परिजनों ने कलियर पुलिस का आभार व्यक्त किया।थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी, कॉस्टेबल सोनू चौधरी, अलियास मलिक आदि शामिल रहें।